जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और सेना के बीच हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में मंगलवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ में गंभीर रूप से घ्याल एक जवान भी शहीद हो गया है। पूरे इलाके को घेर लिया है, मुठभेड़ अभी जारी है।जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद
जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना मिलने पर सेना ने यह ऑपरेशन चलाया था। जिसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में 50 राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ की 183/182 बटालियन और पुलवामा की एसओजी टीम शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, इस दौरान 2 से 3 आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए थे। ताजा अपडेट के मुुुताबिक 2 आतंकी सेना ने ढेर कर दिए है।वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।

Back to top button