जन्म कुंडली से पता कीजिए दुर्घटना योग, यहां हैं इसका समाधान

सड़क पर दौड़ते वाहनों के बीच, दुर्घटना कभी भी हो सकती है। ऐसा जन्म कुंडली में दुर्घटना योग के कारण भी हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार दुर्घटना का योग हर व्यक्ति के साथ नहीं होता। यह व्यक्ति विशेष की कुंडली पर निर्भर करता है।

कोई भी व्यक्ति अपनी कुंडली के जरिए यह जान सकता है कि उसके साथ भविष्य में कभी कोई दुर्घटना हो सकती है या नहीं?

– यदि लग्न या दूसरे भाग मे राहु ग्रह और मंगल ग्रह हो तो ये मिलकर दुर्घटना या किसी भी घटना के योग बनते हैं।

– यदि लग्न में शनि या मंगल दोनो में से कोई भी स्थित हो तो ये अशुभ होने के संकेत देते हैं।

– कुंडल में यदि शनि ग्रह और मंगल ग्रह दोनों मिलते हैं तो दुर्घटना होने का योग बनता है।

– तीसरे भाव में अगर शनि या मंगल ग्रह किसी ने भी अपनी स्थिति बना रखी हो तो ये हानि के संकेत देते हैं।

दुर्घटना योग का ऐसे करें समाधान

– हनुमान मंदिर में मिट्‍टी के दिये मूर्ति के सामने जलाएं। जिसमें चमेली के तेल का उपयोग किया गया हो।

– नारियल पर मौली धागा बांधकर हनुमान जी को चढ़ाएं। हनुमान जी की पूजा के दौरान लाल पुष्प का प्रयोग करें।

– घर की छत पर लाल झंडा फहराएं । बाद में एक नींबू पर लाल सिंदूर लगा कर उस नींबू को चौराहे पर फेंक दें।

 

Back to top button