जनता को नोटबंदी से हो रहा है बड़ा नुकसान: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी के निर्णय को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की है। आज उन्होंने विपक्ष द्वारा काला दिवस मनाए जाने और संसद भवन परिसर के बाहर प्रदर्शन किए जाने के दौरान विपक्षियों का साथ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि विपक्ष का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है।

यूपी: 22 लाख शिक्षकों को सातवां वेतन देने का रास्ता हुआ साफmayawati-1

इतना ही नहीं देश की करीब 90 प्रतिशत जनता का इस नियम को लागू किए जाने के बाद नुकसान हो रहा है। ऐसे में विपक्ष आज के दिन कालादिन मना रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा कहा गया है कि गरीब बैंक से अधिक धन निकालकर अपने पास ही रख रहा है। हालात ये हें कि वह एक तरह की असुरक्षा में जी रहा है।

Back to top button