जनता का पैसा लूटने से रोका तो बना रहे हैं महागठबंधन: नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की महाग‍ठबंधन की कवायद पर बड़ा हमला बोला है। मोदी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई ने कुछ लोगों को नाराज किया, क्योंकि मैंने उन्हें सार्वजनिक धन लूटने से रोक दिया। उन्होंने ही ‘ महाग‍ठबंधन ’ बनाया है।
नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी महारैली को भी निशाने पर लिया
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी महारैली को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा का सिर्फ एक विधायक है लेकिन वे हमसे इतना डरे हुए हैं कि वे कह रहे हैं, बचाओ— बचाओ। मोदी ने आगे कहा कि जो लोग लोकतंत्र का दम घोंटने में शामिल थे जब वे उसे बचाने की बात करें तो लोग कहेंगे वाह क्या बात है।
ये भी पढ़ें :-आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए आरक्षण, मोदी का एक और जुमला 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों में कर रहे हैं रैलियां
बता दें कि जल्द होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों में रैलियां कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इन चुनावों की तारीखों का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है।

Back to top button