जनता कर्फ्यू को मिला आम जनमानस का ऐतिहासिक समर्थन बाजार सहित सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन रहा सख्त

शुकुल बाजार,अमेठी। अमेठी देश के प्रधानमंत्री के द्वारा आवाहन किए गए जनता कर्फ्यू को पूरे देश के साथ-साथ अमेठी जिले के सभी कस्बों बाजारों और गांव में मिला भारी जनसमर्थन ।क्या कस्बा, क्या बाजार, क्या गांव, सब जगह सन्नाटा रहा लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले वहीं अमेठी जिला अधिकारी अरुण कुमार ,पुलिस कप्तान ख्याति गर्ग, सहित जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करते रहे ।शुकुल बाजार क्षेत्र में थाना अध्यक्ष संतोष सिंह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का जायजा लेते रहे सभी प्रतिष्ठान दुकान सब कुछ बंद रहा कस्बा के साथ-साथ गांव में भी आम जनमानस जनता करबू का समर्थन करते देखा गया गांव में लोग शाम 5:00 बजे के बाद थाली ,संख, ताली, आदि बजाते देखे गए बताते चलें कोरोना को हराने के आम जनमानस प्रधानमंत्री के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ा दिखाई दिया। जहां स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश के 75 जिलों को लॉक डाउन किया गया वहीं उत्तर प्रदेश के भी 4 जिलों को 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया। खबर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार योगी सरकार ने जनता कर्फ्यू को 23 मार्च सुबह 9:00 बजे तक बढ़ा दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि आजादी के बाद से आज तक पहली बार किसी बंदी को इतने व्यापक पैमाने पर देखा गया पूरे देश के हर एक जगह जनता कर्फ्यू को भारी आम जनमानस का समर्थन दिखाई दिया। चाहे महानगर हो ,नगर हो, जिला हो, या फिर छोटे-मोटे कस्बे हो ,या फिर गांव हो सब कहीं आम जनता प्रधानमंत्री के आवाहन का पालन करता दिखाई दिया। पूरे शुकुल बाजार थाना क्षेत्र का थाना अध्यक्ष संतोष सिंह लगातार निरीक्षण और गस्त करते रहे तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया छिटपुट लोग अगर बाहर दिखाई दिए तो उन्हें समझा-बुझाकर अपने और अपनों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए घर में रहने के लिए कहा गया ।बताते चलें कोरोना को हराना है तो जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है अपने और अपनों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करना सरकार की मंशा लोगों को सुरक्षित रखना तथा राष्ट्र हित के साथ-साथ आमजन हित की है। ऐसे में जनता कर्फ्यू का पालन करना अत्यंत आवश्यक है वही देश के कई दिग्गज खिलाड़ी कई राजनेता कई क्षेत्रीय राजनेताओं ने आम जनमानस से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने घर में रहने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक किया ।बुद्धिजीवियों ने जनता कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए कहा तथा विशेष परिस्थितियों में बाहर निकलने पर मास्क लगाकर तथा बार-बार हाथ को साबुन, हैंड वॉश,सैनिटाइजर करने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा ।फिलहाल अमेठी जिले के सभी छोटे-बड़े कस्बों सहित शुकुल बाजार कस्बा और आसपास के सभी गांव में जनता कर्फ्यू को भारी जनसमर्थन मिलता दिखाई दिया लोगों का एक ही नारा था कोरोना को हराना है अपने और अपनों की रक्षा करना है तथा राष्ट्र हित में प्रधानमंत्री के आवाहन का पूरा सम्मान करना है ।क्षेत्रीय विधायक और सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी ,भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला ने तरुण मित्र राष्ट्रीय समाचार पत्र के संवाददाता से हुई बातचीत के माध्यम से साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा तथा जनता कर्फ्यू को सफल बनाए जाने की अपील आम जनमानस से की। वहीं यूपी के 15 जिलों को 25 मार्च तक और लॉक डाउन किए जाने की घोषणा की गई है कुल मिलाकर उम्मीद के मुताबिक राष्ट्र हित और आम जनहित को ध्यान में देखते हुए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन किया जा सकता है या प्रदेश के काफी जिलों को लॉक डाउन किया जा सकता है। वहीं आम जनमानस ने इस लाॅक डाउन का समर्थन किया है उन्होंने कहा है अपने और अपनों की रक्षा और सुरक्षा के लिए कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए हर कदम का पूरा समर्थन है।

Back to top button