छात्र हर विषय में पास फिर भी अंकसूची में लिख दिया फेल

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का परीक्षा संबंधी प्री व पोस्ट कार्य करने वाली फर्म एलएसपीएल की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार बीए पंचम सेमेस्टर में उत्तीर्णांक हासिल करने के बाद भी अंकसूची पर फेल लिख दिए जाने का मामला सामने आया है।छात्र हर विषय में पास फिर भी अंकसूची में लिख दिया फेल

जानकारी के अनुसार श्रीराधाकुंड सरकार कॉलेज बिलौआ के छात्र रामू यादव को बीए पंचम सेमेस्टर की दिसम्बर-16 की जो अंक सूची जेयू से मिली उसमें हर विषय में उत्तीर्णांक हासिल करने के बाद भी नीचे फेल लिख दिया है। छात्र को समझ नहीं आ रहा कि जब वो हर विषय में पास है,फिर उसे फेल की अंकसूची क्यों दे दी गई। छात्र ने 450 में से 261(55 प्रतिशत से अधिक) अंक हासिल किए हैं।

एआर ने दिए संशोधन के आदेश-

एआर अभयकांत मिश्रा के पास जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने संबंधित शाखा से दस्तावेजों की पड़ताल कराई। एलएसपीएल फर्म का काम देखने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह संशोधित अंक सूची जारी करें। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि परिणाम तैयार करने वाली फर्म एलएसपीएल की लापरवाही को लेकर जेयू के अधिकारी कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।

 
Back to top button