छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: बैकुंठपुर में हैट्रिक को तैयार BJP का खेल बिगाड़ न दें जोगी

कोरियाः छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा सीट भाजपा के लिए बेहद अहम मानी जाती है. 2008 में हुए विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के बेदांती तिवारी को भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और बैकुंठपुर के वर्तमान विधायक भैयालाल राजवाड़े से करीब 6 हजार के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर भाजपा को हराने की कोशिश में लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि अजीत जोगी की पार्टी इस बार कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकती है. बता दें 2003 मेंबैकुंठपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस काबिज थी. 2003 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के राम चंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी भैया लाल को 7,970 वोटों के अंतर के साथ हराया था.

2008-2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी से भैयालाल रावड़े ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी, लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनावों से इस सीट पर काबिज भाजपा के लिए जोगी की पार्टी इस बार बड़ा खतरा बताया जा रहा है. बता दें कोरिया जिले की यह विधानसभा सीट सामान्य सीट है. 2013 में भैयालाल राजवाड़े ने 45471 वोटों के मुकाबले कांग्रेस से बेदांती तिवारी को 44402 वोट मिले थे. 

छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे…
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Back to top button