चौंकिये मत….बाइक पर ही चार्ज करिये स्मार्टफोन

mobile-chargers-for-bike-5प्लेन, ट्रेन, कार और बस में तो आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने की सुविधायें रहती हैं। लेकिन अब आप अपनी बाइक पर भी अपना फोन आसानी से चार्ज कर सकेंगे। कई कंपनियों के चार्जर बाजार में आ गये हैं जिनकी मदद से आप अपना फोन कभी भी चार्ज कर सकते हैं वो भी बाइक पर सफर करते हुए। इन चार्जर्स को आपको अपनी बाइक पर फिट करवाना होगा और उसके बाद आपके फोन की चार्जिंग हो जायेगी स्टार्ट। हम आपको कुछ चार्जर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बाजार से ले सकते हैं।

ब्लैककैट बाइक मल्टी मोबाइल चार्जर – इस मल्टी मोबाइल बाइक चार्जर का वजन केवल 90 ग्राम है। इसे आप बाइक में फिट करवा सकते हैं। इस चार्जर की मदद से सभी स्मार्टफोन आसानी से चार्ज हो सकते हैं।

एक्यूचार्जर यूएसबी बाइक चार्जर – इस चार्जर को बाइक में फिट करने के लिए किसी सॉकेट की जरुरत नहीं पड़ती। यह चार्जर फास्ट चर्जिंग स्पीड देता है। यह आपको कई अलग-अलग रंगों में भी मिल जाएगा।

12 वी वॉटरप्रूफ मोटरसाइकिल हैंडलबार पॉवर एडाप्टर –यह एक वॉटरप्रूफ चार्जर है। इससे आप फोन के अलावा अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। यह चार्जर USB इंटरफेस के साथ भी आता है।

आरएनजी इको ग्रीन आरएनजी-01B – यह भी एक वॉटरप्रूफ चार्जर है। इस चार्जर के साथ आपको कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यह आपके फोन को तेजी से चार्ज करता है।

एक्यूचार्जर – इस चार्जर की मदद से भी आप अपना फोन बाइक पर चार्ज कर सकेंगे। इसमें चार्जिंग के लिए एक USB पोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से आप कोई भी स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं।

 

 

Back to top button