चॉकलेटी केले से करें छोटे जनाब को खुश

त्योहार में बच्चों की छुट्टियाँ। दिनभर की शरारत से घर चहकता रहता है। पर साथ ही होती है ढेर सारी फरमाइशें कुछ खाने की। ऐसे में मम्मियों को टेंशन होती है कि क्या बनाए जो झटपट भी हो और मजेदार भी। भई छोटे नवाब का खुश रहना भी जरुरी है। हम बता रहे है–चॉकलेटी केले से करें छोटे जनाब को खुश

बनाना विथ चॉकलेट—

सामग्री

6 पके हुए केले

1 कप चॉकलेट चिप्स

कुछ लकड़ी के स्टीक्स

विधि

  1. केलों को छीलकर तीन टुकड़ो में काट लें।
  2. कटे हुए केलों को स्टीक्स में घुसा दें।
  3. अब तीन घंटे के लिए फ्रिज में रखें।
  4. चॉकलेट को पानी के साथ मेल्ट करें।
  5. केले को फ्रिज से निकालकर, चॉकलेट में डीप करें।
  6. नट्स से गारनिश करें।
  7. अब एल्यूमिनियम फॉयल से कवर कर फ्रिज में रखें।
  8. चिल्ड सर्व करें।
Back to top button