चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 15% बढ़ाया नियोजित शिक्षकों का वेतन

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल बिहार सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी गई। वहीं इसके साथ ही सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा भी किया है।

सरकार ने ऐलान किया है कि नियोजित शिक्षकों को एक अप्रेल 2021 से बढ़ी हुई सैलरी दी जाएगी। साथ ही सितंबर 2020 से इन सभी शिक्षकों को कर्मचारी भविष्‍य निधि का लाभ भी दिया जाएगा। इस फैसले के बाद सरकार के खजाने पर 2765 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।

इसके साथ ही नई सेवा शर्त नियमावली के लागू होने के बाद नियोजित शिक्षकों को प्रमोशन और स्थानांतरण जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नई सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

Back to top button