चुनावी उत्सव के बहाने स्कूलों का होगा कायाकल्प, चुनाव आयोग ने ढांचागत सुविधाओं के लिए दिए 30 करोड़

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे पर नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर कई सवाल उठाए। पीएम ने गुरुवार शाम को जम्मू कश्मीर में तेज विकास के लिए उठाए गए कदमों का हवाला दिया।
इस पर उमर ने ट्वीट कर कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में इतनी खुशहाली है तो प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव क्यों टाल दिए। 1996 के बाद पहले प्रधानमंत्री हैं जो जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं करवा पाए। 

वहीं, पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती भी गुरुवार को नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बरसीं। उन्होंने लिखा है कि देश को स्पेस में ले जाएं या मार्स पर। नोटबंदी के बाद जब तक लोगों को बैंकों के बाहर भीड़ जुटती रहेगी जब तक यह सही है।

Back to top button