चुटकी में सिर दर्द को दूर करेगा अदरक, जानें अन्य फायदे

अदरक का सेवन ठंडे मौसम में काफी लाभकारी होता है. चाय में अक्सर अदरक डाल कर पी जाती है जिससे स्वाद भी अच्छा बनता है और आपकी सेहत को भी लाभ होता है. अदरक आपको हेल्दी रखने में भी असरदार होता है और आपको कई बीमारियों से बचाकर रखता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
आप इसे रोजाना चाय के साथ ले सकते हैं. इसके अलावा, आप चाहे तो इसका जूस भी इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे छीलकर साफ करके चबाकर खा सकते हैं. इसका पाउडर भी शहद के साथ मिलाकर खा सकते हैं.

* इसमें एंटीइंफ्लेमेंटरी प्रोपर्टी होती है. इससे आपको सूजन और किसी तरह के दर्द से आराम मिलता है. अर्थराइटिस के मरीज के लिए ये काफी फायदेमंद होता है.

* अगर आपको जी मचलने या उल्टी की परेशानी हो, तो करीब एक ग्राम अदरक का सेवन करें. गर्भवती महिलाओं को अक्सर ये समस्या रहती है. इसके लिए वो इतनी क्वांटिटी में रोजाना अदरक का सेवन करें.

* अदरक के रोजाना सेवन करने से आपके शरीर का पाचन क्रिया बेहतर होता है. साथ ही, इससे पेट दर्द, पेट फूलने और डायरिया जैसी समस्या भी दूर होती है.

* अदरक शरीर के एक्सट्रा फैट को बर्न करने में मदद करता है. ये आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर वजन कम करने में असरदार होता है.

* इसमें 6-जिंजरॉल पदार्थ होता है जिसमें इसमें एंटीकैंसर प्रोपर्टी होती है. इससे ब्रेस्ट और ओवरी कैंसर का खतरा कम होता है.

* इसके सेवन से सिरदर्द समेत सर्दी-खांसी और अस्थमा जैसी परेशानी भी दूर होती है.

Back to top button