चीन में फिर शुरू हुई जानवरों की दावत

पेइचिंग। कोरोना वायरस के कहर से दुनिया जूझ रही है लेकिन चीन में इस महामारी पर जीत का जश्न खरगोश और बत्तख का मांस खाकर मनाया गया। यही नहीं एक बार फिर से चीन में चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गई है। यह वही चीन है जिसके वुहान शहर से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल गया। माना जाता है कि पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया। डेली मेल के मुताबिक शनिवार को चीन में कोरोना वायरस पर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान कुत्ते, बिल्ली, खरगोश और बत्तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं। हर तरफ मरे हुए जानवरों के अवशेष नजर आए। इस जश्न के लिए चीन में बेहद गंदे मीट मार्केट को फिर से खोल दिया गया। तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैल गया।

Back to top button