चीनी प्रधानमंत्री केकियांग का नवाचार, उद्यमशीलता का आह्वान

बीचीनी-पमजिंग, 20 अक्टूबर। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा है कि बड़े पैमाने पर उद्यमशीलता और नवाचार विकास के नए स्रोत बन गए हैं और केंद्र सरकार इस तरह की गतिविधियों को सहयोग जारी रखेगी। Chinese Premier Li Keqiang ली ने सोमवार को बीजिंग में आयोजित प्रथम व्यापक उद्यमशीलात एवं नवाचार कार्यक्रम में कहा कि चीन ने अर्थव्यवस्था के नए सामान्य रुझान में प्रवेश किया है। नवाचार और बड़े पैमाने पर उद्यमशीलता को सहयोग देने जैसे संरचनात्मक सुधारों से रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। इससे अधिक स्थाई मार्ग की ओर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद भी मिलती है।

ली ने कहा कि नवाचार एवं उद्यमशीलता से अधिक रोजगार सृजित होंगे, रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलेगा, संरचनात्मक पुन:समायोजन को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था में मध्यम से लेकर उच्च वृद्धि दर में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को नवोन्मेषकों और उद्यमियों को ठोस सहयोग देना चाहिए। सार्वजनिक सेवाओं एवं उत्पादों में लगातार सुधार करना चाहिए, संबंधित बाधाएं हटानी चाहिए और विश्वास एवं साहस बढ़ाने के लिए सहनशीलता को बढ़ावा देना चाहिए।

गौरतलब है कि सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-सितंबर के दौरान उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मूल्यवर्धित उत्पादों में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, जो पूरे औद्योगिक क्षेत्र के आंकड़ों की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है। एनबीएस के प्रवक्ता शेंग लेयुन ने कहा कि इस साल की शुरुआती तीन तिमाहियों में चीन में सरकार के पूरे साल के लक्ष्य की तुलना में अधिक रोजगार सृजित हुआ है।

Back to top button