चिकित्‍सा शिक्षा व चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य में कार्यरत दो लोगों सहित 12 की कोरोना से मौत

-लखनऊ में मिले 500 नये कोरोना संक्रमित, 12 लोगों ने तोड़ा दम

-670 ठीक होकर डिस्‍चार्ज, इंदिरा नगर में सबसे ज्‍यादा 37 केस मिले

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की गंभीर समस्‍या से जूझ रहे उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण को लेकर हालात गंभीर हैं। चिकित्‍सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के नाजिर तथा सचिवालय में कार्यरत सीनियर ऑडिट ऑफीसर (स्‍वास्‍थ्‍य) की आज कोरोना संक्रमण से मृत्‍यु हो गयी। 24 घंटों में 12 लोगों की लखनऊ में मौत हुई है। इस बीच पूरे जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जिम्‍मेदारी सम्‍भाल रहे मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ आरपी सिंह स्‍वयं कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। हालांकि पिछले कई दिनों से 700 से ज्‍यादा रोज निकल रहे मरीजों का आंकड़ा आज कम हुआ है। 25 अगस्‍त को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में लखनऊ में 500 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, इनमें सर्वाधिक 37 रोगी इंदिरानगर में पाये गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के रहने वाले चिकित्‍सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के नाजिर अनूप वर्मा इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में बाद में लोहिया संस्‍थान में भर्ती थे जबकि सीनियर ऑडीटर शाद मोहम्‍मद पिछले 10 दिनों से मेयो हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज सुबह करीब 10 बजे उनकी मृत्‍यु हो गयी। इस बीच सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज लखनऊ में सर्विलान्स एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4743 लोगों के सैम्पल  टीमों द्वारा लिये गये। नये संक्रमित रोगियों में इंदिरा नगर में 37, ठाकुरगंज में 18, तालकटोरा में 16, हसनगंज में 27, चिनहट में 21, गोमती नगर में 29, महानगर में 15, हजरतगंज में 17, मड़ियांव में 15, रायबरेली रोड में 14, अलीगंज में 20, चौक में 19, जानकीपुरम में 11, विकासनगर में 17, सहादतगंज में 15, गुडम्बा में 12, कृष्णानगर में 14, कैंट में 21, सरोजनीनगर में 12, आलमबाग में 17 शामिल हैं।

इसके अतिरिक्‍त आज कुल 670 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या 13420 हो गयी है जबकि जिन रोगियों ने होम आईसोलेशन पूरा कर लिया है उनकी संख्‍या 8655 है। इस समय सक्रिय होम आईसोलेशन  4765 रोगी हैं।

Back to top button