चार वर्षीय होगा बीएड कोर्स, मिलेगी छात्रवृत्ति, होगी नौकरी की गारंटी

लखनऊ। मेधावी युवकों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार की मंशा है मेधावियों को शिक्षक बनने के लिए आकर्षित किया जाए। इसके लिए उन्हें कोर्स के दौरान छात्रवृत्ति और बाद में नौकरी की गारंटी दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण इलाके के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हाल में मंजूर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के इस प्रावधान को अमल में लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय जल्द ही योजना का विस्तृत खाका तैयार करेगा।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की योजना यह है कि मेधावी छात्रों को आकर्षित करने के लिए एक चार वर्षीय उत्कृष्ट बीएड कोर्स शुरू किया जाए। इसमें छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर ही नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। इसका मुख्य फोकस ग्रामीण क्षेत्रों पर होगा। इससे योग्य उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर शिक्षक बनने का मौका मिलेगा और उन्हें आदर्श के रूप में पेश किया जाएगा।
The post चार वर्षीय होगा बीएड कोर्स, मिलेगी छात्रवृत्ति, होगी नौकरी की गारंटी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button