चार धाम यात्रा पर जानें वाले यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर, जानें क्या

 चार धाम यात्रा-2023 पर उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। एमपी, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, गुजरात सहित देश-विदेश से केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए आते हैं। महंगाई के बीच तीर्थ यात्रियों को राहत मिलने वाली है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) ने गुप्तकाशी हेलीपैड से केदारनाथ धाम तक का किराया तय कर लिया है। इस बार एक तरफ का किराया प्रति यात्री 3870 रुपये होगा। पिछले साल 2022 की तुलना में हेली सेवा के किराये में कमी की गई है। हेली सेवा की बुकिंग अप्रैल प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रही है।

इस साल चार धाम यात्रा 2023 में केदारनाथ हेली सेवा का एक तरफ का किराया पिछली बार से पांच रुपये कम होगा।  उकाडा केदारनाथ धाम के लिए सिरसी और फाटा से पहले ही हेली कंपनियों का चयन और किराया तय कर चुका है। गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए प्राप्त टेंडर फाइनल किए गए। ट्रांसभारत और आर्यन कंपनी के रेट सबसे कम आए।

समें सबसे कम किराया 3870 प्रति यात्री आया, उकाडा ने दूसरे स्थान पर रेट देने वाली कंपनी से सबसे कम रेट की बराबरी करने को कहा है। उकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि अप्रैल पहले सप्ताह तक आईआरसीटीसी के जरिए हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस बार टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं।

मुश्किल: केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में मौसम बन रहा बाधा
केदारनाथ पैदल मार्ग पर लोनिवि डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी है। हालांकि लगातार खराब मौसम केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में खलल डाल रहा है। शुक्रवार को भी मौसम ने मजदूरों के हाथ रोक दिए। बर्फबारी के कारण मजदूरों का काम प्रभावित हुआ।

ठीक एक महीने बाद भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी। 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस लिहाज से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागों को यात्रा तैयारियों को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं किंतु लगातार बारिश और बर्फबारी से यात्रा तैयारियों में मुश्किलें पैदा हो रही है। 

गंगोत्री-केदारनाथ सहित चारों धामों के इस दिन खुलेंगे कपाट
बदरीनाथ- केदारनाथ के बाद नवरात्रि के मौके पर गंगोत्री,  और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए दोनों धामों के कपाट आगामी 22 अप्रैल 2023 को खुलेंगें। चैत्र प्रतिपदा एवं नवरात्र के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया  था।

बदरीनाथ और केदरानाथ धामों के कपाट खुलने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को  तीर्थ यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। धामों के कपाट खोलने से पहले प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी जोर से की जा रही है।  

Back to top button