चार एकड़ में बनेगा पॉलीटेक्निक कॉलेज, 200 गांवों के युवाओं को मिल सकेगी तकनीकी शिक्षा

महसी (बहराइच)। मुख्यमंत्री के त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत स्वीकृत राजकीय पालीटेक्निक कालेज की आधारशिला मंगलवार को विधायक सुरेश्वर सिंह ने भिरवा गांव में रखी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन अर्चन व शिलापट पट्टिका लगाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इससे क्षेत्र के 200 गांवों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने मदद मिलेगी। निर्माण कार्य का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सौंपा गया है।

शैक्षिक रूप से पिछड़े महसी क्षेत्र में अरसे से तकनीकी शिक्षा संस्थान के स्थापना की मांग चल रही थी। विधायक सुरेश्वर सिंह ने शासन को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री ने  पालीटेक्निक कालेज स्थापना को मंजूरी दी। इसके निर्माण के लिए तहसील प्रशासन ने तेजवापुर ब्लाक के भिरवा गांव के निकट 4 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई। मंगलवार को विधायक ने यहां पहुंचकर भूमि पूजन कर कालेज का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे तराई के युवाओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी। तकनीकी तौर पर दक्ष युवा स्वावलंबी बनेंगे। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक पंकज चोपड़ा ने बताया कि कालेज भवन के निर्माण में 1821.43 लाख की लागत आएगी। पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्य जून 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल इस कॉलेज के निर्माण से तेजवापुर, महसी व फखरपुर विकासखंड के तकरीबन 200 गांवों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने में सीधा फायदा मिलेगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अंकित सिंह, जिपंस भरतलाल पांडेय, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सर्वजीत सिंह गुड्डू, शशिकांत त्रिपाठी, संजय त्रिवेदी, संतराम पांडेय, रामकुमार बाजपेई, विनीत जायसवाल सहायक अभियंता अरविंद वर्मा, पालीटेक्निक कालेज भिनगा के प्राचार्य बीआर वर्मा, गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Back to top button