घुमने जाने का बना रहे है प्लान तो यहाँ पढ़िए टूर पैकेज

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। स्कूल अभी जूनियर विंग की छुट्टियां कर रहे हैं। मई अंत तक सीनियर कक्षाओं में भी ग्रीष्मावकाश प्रारंभ हो जाएंगे। इन छुट्टियों के साथ ही लोगों ने परिवार सहित पहाड़ियों की तरफ घूमने की योजना बना ली है।

मेरठ से उत्तराखंड और हिमाचल के पर्यटन स्थल नजदीक होने के कारण छोटे टूर पैकेज में लोग पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहे हैं। वहीं 7 दिन से अधिक की टूर प्लानिंग के लिए महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, केरल की बुकिंग कराई है।

कुछ परिवार मलेशिया, दुबई, हांगकांग घूमने की भी योजना बना रहे है। इसके अलावा बिना टूर पैकेज बुक कराए लोग व्यक्तिगत तौर पर छोटे टूर में मनाली, शिमला, लैंसडाउन, मसूरी, नैनीताल, मथुरा, वृंदावन, चंडीगढ़ जयपुर, आगरा भी घूमने जा रहे हैं। कुछ लोगों ने छह महीने पहले ही टूर बुकिंग करा ली थी, तो कई परिवार अब ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग करा रहे हैं।

 

Back to top button