घर में ऐसे बनाएं झटपट क्रिस्पी मूंग दाल पकोड़े…

आप घर पर आसानी से क्रिस्पी मूंग दाल के पकोड़े बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा समय या फिर बहुत मेहनत ही जरूरत नहीं होती है लेकिन काफी टेस्टी होते हैं। मूंग की दाल को पीस कर इसमें मिर्च मसालों के मिश्रण को फ्राय करके बनने वाले पकोड़े बहुत टेस्टी होते हैं।घर में ऐसे बनाएं झटपट क्रिस्पी मूंग दाल पकोड़े...

तो चलिए आपको घर में आसानी के साथ बनाना सिखाते हैं मूंग दाल के पकोड़े।

मूंग दाल के पकोड़े बनाने की सामग्री
भीगो कर ली हुई मूंगदाल
हरा धनिया
अदरक
धनिया पाउडर
आलू
हींग
स्वादानुसार नमक
चिल्ली फ्लेक्स
हरी मिर्च -3-4 (बारीक कटी हुई)

मूंग दाल के पकोड़े बनाने की विधि-
सबसे पहले आप मूंगदाल को थोड़े गर्म पानी में डाल कर भीगो कर रख दें। यह 2 घंटे मे अच्छे से फूल कर कर तैयार हो जाती है। फिर आप इसे पीस सकती हैं। इसके बाद दाल को हल्के हाथों से मसल कर छिलके हटा लें।

अब आप दाल को मिक्सर जार में डाल कर दरदरा पीस लें और पीसी हुई दाल को एक बर्तन में निकाल लें। अब आप आलू को काट लीजिए।

अब मिश्रण तैयार करने के लिए आप कटे हुए आलू में चीली फ्लेक्स, धनिया पाउडर, नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक, हींग और बारीक कटा हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छे मिक्स कर लीजिए।

अब एक कढा़ई में तेल डालकर उसे अच्छे से करें। तेल गर्म होने पर उसमें मिश्रण डालना शुरू कीजिए। अब आप पकोड़ों को पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए। गोल्डन ब्राउन होने के बाद पकोड़ों को कढा़ई से निकाल लीजिए। अब आपके मूंग दाल के पकौड़े तैयार हैं जिसे आप हरे धनिये की चटनी के साथ अपनी फैमली को सर्व कर सकती हैं।

टिप्स
याद रखें दाल को बिना पानी डाले ही पीसना है और दरदरा पीस कर तैयार करना है।

मूंग दाल पकोड़े को आप बिना आलू के भी बना सकती हैं।

कद्दूक्स किए हुए अदरक के बदले आप एक छोटी चम्मच अदरक के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Back to top button