घर पर ही बना सकते हैं ढाबा स्टाइल ‘तंदूरी आलू पराठा’, वो भी कूकर में

आलू का पराठा खाना हर किसी को पसंद होता है और इसका मजा तब और बढ़ जाता है जब यह ढाबे का तंदूरी आलू पराठा हो। लेकिन आप अब इसका मजा घर पर भी ले सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ढाबा स्टाइल की ‘तंदूरी आलू पराठा’ बनाने की Recipe लेकर आए है जो कूकर में बड़ी आसानी से बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

– दो कटोरी गेहूं का आटा
– चार उबले आलू
– दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
– एक इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
– एक बड़ा चम्मच हरा धनिया
– एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– एक छोटा चम्मच गरम मसाला
– आधा छोटा चम्मच अमचूर
– तेल जरूरत के अनुसार
– नमक स्वादानुसार

tandoori aloo paratha,paratha recipe ,तंदूरी आलू पराठा रेसिपी, पराठा रेसिपी, आलू पराठा रेसिपी, रेसिपी, ढाबा स्टाइल रेसिपी, खाना-खजाना

* बनाने की विधि :

– सबसे पहले एक कटोरी में आटा, नमक और थोड़ा सा तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

– अब धीरे-धीरे पानी डालते हुए नरम आटा गूंदे और इसे कुछ देर के लिए ढक्कर रख दें।

– इसी बीच आलूओं को छीलकर इन्हें फोड़ लें।

– अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर , गरम मसाला, अमचूर और नमक डालकर अच्छे से मैश करें।

– पराठा बनाने के लिए अब आटे से लोई तोडकर इसे गोलाकार में बेलें।

– पराठे के बीचों-बीच आलू भरकर इसकी पोटली बनाते हुए बंद कर लें।

– पोटली को हल्के हाथों से दोबारा बेल लें।

– मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर या कोई गहरे तले वाला बर्तन गरम करने के लिए रखें।

– अब हाथों पर पानी लगाकर पराठे को उठाएं और गीले वाले साइड से इसे कूकर के अंदर चिपका दें।

– जब पराठा बर्तन से अच्छे से चिपक जाए तब बर्तन को उल्टा कर आंच धीमी कर इसे सेंके।

– बर्तन को घुमाते हुए पराठे को अच्छे से हर तरफ से सेंक लें।

– बर्तन को सीधा कर इसे एक प्लेट में निकाल लें।

– इसी तरह से बाकी लोइयों से भी आलू पराठा बना लें।

– तैयार है तंदूरी आलू पराठा। चटनी, दही या अचार के साथ सर्व करें।

Back to top button