घर पर बनाएं यमी टूटी-फ्रूटी आइस्क्रीम

आइस्क्रीम खाने का मन कर रहा हो तो घर पर बनाएं टूटी-फ्रूटी आइस्क्रीम और सब को खिलाएं. तो आइए जानते है इसे बनाने की विधि.

सामग्री –

1 बेसिक – आइस्क्रीम
1 टीस्पून – ऑरेंज कलर
आधा टीस्पून – ऑरेंज एसेंस
आधा कप – टूट-फ्रूटी

विधि – 

1. बेसिक आइस्क्रीम जमा लें उसके बाद इसे क्यूब में काट लें और फिर मिक्सर में ब्लेंड कर लें.
2. अब इस पेस्ट में ऑरेंज कलर, ऑरेंज एसेंस और टूटी-फ्रूटी मिला लें.
3. फिर इसे 6 -7 घंटे के लिए फ्रीजर में जमने के लिए रख दें.
4. लीजिए टूटी-फ्रूटी आइस्क्रीम तैयार है.

Back to top button