ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारीयों की लगी ड्यूटी, आनेवाले यात्रियों की करेंगे निगरानी

एटा। एटा के जिलाधिकारी ने जिले की 576 ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बाहर से आनेवाले लोगों पर कड़ी निगाह रखें। उनमें किसी भी बीमारी के लक्षण पाये जाने पर तत्काल कन्ट्रोल रुम को सूचना दें।
जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया है कि जिले के सभी ग्राम प्रधानों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि उनके क्षेत्र में यदि किसी को खाने-पीने की समस्या हो तो वे तत्काल राशन डीलर से उसका समाधान कराएं। साथ ही अपने आदेशों की मानीटरिंग के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है।
वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर से आ रहे लोगों की निगरानी व सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस कर्मियों को इस बात के विशेष निर्देश दिये गये हैं कि किसी व्यक्ति को दिक्कत होने पर उसका तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराएं।

Back to top button