गोण्डा : छपिया समिति पर खाद की रही मारामारी, बौखलाए किसान

मसकनवा (गोण्डा) । छपिया ब्लाक स्थित कुसमी में रविवार को पुलिस ने यूरिया खाद का वितरण करवाया। काफी दिनों से क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण कृषि गोदामों व साधन सहकारी समितियों, निजी खाद की दुकानों पर यूरिया अनुपलब्ध था। रविवार को दोपहर 12:30 बजे गोदाम कुसमी छपिया में इफ़को खाद आई , जिसे लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान गोदाम पर सुबह से ही कड़ी धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। गोदाम पर किसानों की बढ़ती भीड़ देखकर गोदाम प्रभारी के हाथ-पांव फूल गए।

सूचना प्रभारी निरीक्षक छपिया को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक छपिया व थाना प्रभारी नरेंद्र तोमर पीसीएफ गोदाम पर पहुंचे और आक्रोशित किसानों को देखकर उन्हें समझाया। गोदाम प्रभारी ने बताया कि 300 बोरी खाद इफको की मिली है और किसानों की संख्या 1000 के आसपास थी। यह 300 बोरी खाद किसानों के लिए पर्याप्त नहीं था जिससे कुछ किसान बौखला गए और गोदाम प्रभारी से तू तू मैं मै हो गई। मौके पे पहुंचे दरोगा अरुण कुमार गौतम ने किसानों को समझाया और तब बाद में वितरण कराया।

Back to top button