गोण्डा: खाद की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मनकापुर (गोण्डा) । किसानों को यूरिया खाद न मिलने की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा। देवीपाटन मंड़ल अध्यक्ष नौशाद खान की अगुवाई में मंगलवार को मनकापुर उपजिलाधिकारी हीरा लाल को राज्यपाल को सम्बोधित दिये गए। ज्ञापन में कहा है कि खेतो में खडी फसल में डालने के लिये किसानों को समितियो पर यूरिया खाद नही मिल रही है।

खाद को लेकर किसान अपने क्षेत्र के समितियों की कई दिनों से गणेश परिक्रमा कर रहे हैं,फिर भी खाद नही मिल रही है और समिति पर चार से-पांच सौ बोरी तक ही यूरिया खाद आने का स्टाक मिल रहा है। निजी दुकानों  पर  भी किसानो के साथ ठगी की जाती है। ज्ञापन में कहा है कि अगर किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नही करायी जाती है तो  विवश होकर संगठन आंन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली, तहसील अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी, योगेंद्र मिश्रा, निरंजन वर्मा, मोहम्मद तौफ़ीक़, रहमत खान आदित्य बाबा, रिज़वान शाह, नितेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Back to top button