गैस आपूर्ति में लगे डिलीवरी मैन को मिलेगा 5 लाख

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भी देश भर में एलपीजी सिलिंडरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने वालों के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पांच लाख रुपये के एक्सग्रेशिया की घोषणा की है।अगर आसान शब्दों में समझें तो डिलिवरी ब्वॉय को अगर कुछ होता है तो पेट्रोलियम कंपनियां पांच लाख रुपये मदद के रूप में देंगी। यह राशि कोरोना वायरस के संक्रमण से जांन गंवाने वाले एलपीजी डीलर्स के सभी कर्मचारियों के परिवार को मिलेगी। कंपनियों के इस फैसले का पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने स्वागत किया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी कंपनियों ने आज जो फैसला लिया है, उसके दायरे में एलपीजी डीलर के सभी वैसे कर्मचारी शामिल होंगे, जो कि 25 मार्च 2020 को उनके पेरोल पर होंगे। यदि इनमें से कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण में आकर जान गंवाता है तो उनके जीवन साथी को पांच लाख रुपये का एक्सग्रेशिया कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी का जीवन साथी नहीं है तो उनके नजदीकी रिश्तेदारों को यह राशि दी जाएगी।

Back to top button