गेहूं देकर गैंग रेप के मामले को किया रफा-दफा

wheat-bag_56ff89db0531fएजेन्सी/कराची : पाकिस्तान में गैंग रेप का एक मामला गेहूं की बोरियां दिए जाने के बदले सुलझाया गया। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि नेताओं की परंपरागत सभा में गेहूं के 30 ढेर मुआवजे के तौर पर दिए जाने का वायदा किया गया। पीडि़त पक्ष ने आरोप लगाया है कि जब वे नहीं माने तो उन्हें इस क्षेत्र से ही जाने के लिए कहा गया। दरअसल सिंध प्रांत के उमरकोट जिले में बीते दिनों पुलिस ने 14 साल के पीडि़त के भाई गुलाम नबी शाह की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर दिया। मगर जब सुनवाई हुई तो जिरगा के माध्यम से विवाद हल करने को लेकर पीडि़त से चर्चा की गई। पीडि़त परिवार को इसके लिए गेहूं के 30 ढेर देने का वायदा किया गया। परिवार के न मानने पर उन्हें धमकी दी गई और क्षेत्र से भगा दिया गया। पीडि़ता के पिता ने वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले की शिकायत की जिसके बाद इस मामले की जांच करने और पीडि़त परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के आदेश भी दिए गए।

Back to top button