गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती

जुबिली न्यूज़ डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि देर रात एम्स में भर्ती कराया गया।यहां एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। हाल ही में अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। इससे पहले वो होम आइसोलेशन में थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उन्हें किस वजहों से एम्स में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि 14 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपार्ट निगेटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी।इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।
ये भी पढ़े : सिर्फ 31 फीसदी प्रवासी मजदूरों को ही मिला मुफ्त अनाज
ये भी पढ़े : Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 55 हजार 079 नए मामले
शाह ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी धन्यवाद दिया। वह इसी अस्पताल में भर्ती थे। शाह ने दो अगस्त को खुद ट्विटर पर बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

Back to top button