गूगल मैप पर औरंगजेब के नाम से शहर की सड़क, कई संगठनों ने दर्ज कराया विरोध

जबलपुर। हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने उपनगरीय क्षेत्र अधारताल की सहायक रोड जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं मिल्क स्कीम कालोनी के बीच से होकर नेता कालोनी होते हुए जबरन नगर से चार खम्बा तक जाने वाले मार्ग का नाम हजरत औरंगजेब किए जाने पर आक्रोश जताया है और कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि इस तरह से गूगल मैप में सड़क का नाम प्रदर्शित होना शहर के लिए दुर्भाग्य का विषय है। जिसका नाम जल्द से जल्द गूगल मैप से बदलने की मांग की है।

इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए हिन्दूवादी संगठन के हेमराज उपाध्याय, राजू सेन, दिलीप चौधरी, शिव केसरवानी, राज कुमार, हर्ष पटेल, अनिल पटेल, कृष्णा विश्वकर्मा, गनेश सेन, संतोष पटेल, ललित नागले, दिनेश सेन ने बताया कि मिल्क स्कीम से चार खम्बा की ओर जाने वाले मार्ग का नाम औरंगजेब के नाम से गूगल मैप में दिखाई दे रहा है। जिसको तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। अगर प्रशासन द्वारा इस सड़क मार्ग का नाम गूगल मैप में नहीं बदला गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Back to top button