गूगल ने भारत में शुरू किया ऑनलाइट IT कोर्स, मिलेगी स्कॉलरशिप

google_india_smallनई दिल्ली (24 सितंबर): इंटरनेट की सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने भारत में अपना एक ऑनलाइन आईटी कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में भारत के छात्रों को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐंड्रॉयड ऐप बनाने के बारे में पढ़ाएगा।

गूगल के इस कोर्स की खास बात यह है यह डिग्री कोर्स है और इसके लिए हर महीने 9800 रुपए (148 डॉलर) देने होंगे। यह कोर्स 6 से 9 महीनों में पूरा हो जाएगा।कोर्स पूरा होने पर छात्रों 50 प्रतिशत तक फी वापस कर दी जाएगी।

इस कोर्स के लिए गूगल ने ऑनलाइन कंपनी यूडेसिटी और टाटा के साथ टाइअप किया है। कोर्स के लिए कंपनियां 1000 रुपए की स्कॉलरशिप भी देगी और जॉब्स के लिए सभी ग्रैजुएट अगले साल भारत में होने वाले गूगल जॉब फेयर में इन्वाइट किए जाएंगे।

 
 
 
Back to top button