गूगल के पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर बनाया ‘अनलिमिटेड’ स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

nextbit-robin-562b138a7a6e3_lह एक एेसा स्मार्टफोन है जिसका स्टोरेज कभी खत्म नहीं होगा। नैक्स्टबिट राॅबिन स्मार्टफोन में ‘अनलिमिटेड’ स्टोरेज मौजूद है।

100 GB के इंटरनेट क्लाउड से जुड़ा यह एंड्राॅयड स्मार्टफोन अब प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की सबसे खास बात यह है कि इसका स्टोरेज कभी खत्म नहीं होगा। 100 GB की लिमिट खत्म होते ही वह आॅटोमेटिक ही बढ़ जाएगी।

इसके अलावा फोन में 32 GB का इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।

इस फोन की कीमत 26 हजार रुपए है व शिपिंग के एवज में ग्राहक को 4500 रुपए तक अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी।

नेक्स्टबिट राॅबिन के खास फीचर्स

डिस्प्ले 5.2 इंच विद 1080*1920 पिक्सल विद गोरिल्ला ग्लास 4

प्रोसेसर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 808 हैक्साकोर प्रोसेसर

रैम 3GB

इंटरनल स्टोरेज 32GB

कैमरा 13MP रियर विद पफेस डिटेक्शन आॅटो फाेकस आैर 5MP फ्रंट

आेएस एंड्राॅयड मार्शमैलाे 6.0

बैटरी 2680mAh

कनेक्टिविटी ब्लूटूथ एनएफसी जीपीएस 3G 4G वार्इ-फार्इ

 

Back to top button