एक महिला के साथ सीडी सामने आने के बाद बोले हार्दिक पटेल- जिसे जो करना हो कर ले

गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले सामने आई एक सीडी ने प्रदेश की राजनीति में तहलका मचा दिया है। यह सीडी युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की बताई जा रही है जिसमें वह एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं।
एक महिला के साथ सीडी सामने आने के बाद बोले हार्दिक पटेल- जिसे जो करना हो कर लेहार्दिक पटेल ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि यह उनके आंदोलन को दबाने की साजिश है, उन्होंने दावा किया की जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ने ले उन पर इन चीजों का कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं सीडी जारी करने वाले युवक ने दावा किया है कि उसके पास हार्दिक और उसके अन्य साथियों की भी कई सीडी हैं। युवक ने हार्दिक से इस मामले में सफाई मांगी है। 

बता दें कि कथित सीडी को लेकर काफी दिनों से गुजरात में हंगामा मचा हुआ है। कुछ दिन पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया था कि कुछ दिनों में भाजपा के द्वारा उनकी फर्जी सीडी सामने लाई जा सकती है। हार्दिक ने इसे अपनी छवि बिगाड़ने की साजिश बताया था।

हार्दिक के इस दावे के बीच ही गुजरात में एक सीडी की वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। दो दिनों से न्यूज चैनलों पर भी इस सीडी के वीडियो दिखाए जा रहे हैं, जिनमें हार्दिक पटेल एक युवती के साथ बैठे दिख रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का चेहरा काफी कुछ हद तक हार्दिक पटेल से मिलता है हालांकि युवती का चेहरा उसमें नहीं दिख रहा है। यह सीडी दस मिनट की है जिसमें पड़ी तारीख उसके मई 2016 का होने का इशारा का रही है।

वीडियो सामने आने के बाद हार्दिक पटेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही दावा किया था कि उनकी लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ऐसी कोई न कोई करतूत जरूर करेगी। हार्दिक ने कहा यह पाटीदार आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है जिससे उन्हें और उनके साथियों को बदनाम किया जा सके। हार्दिक ने इसे महिलाओं का अपमान भी बताया।

हार्दिक ने कहा कि, वह इन हरकतों से डरने या पीछे हटने वाले नहीं हैं जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ ले। हालांकि उन्होंने सीडी में अपने आने या न होने पर कोई बयान नहीं दिया। वहीं सीडी जारी करने वाला युवक भी सामने आ गया। एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अश्विन सांकडसरिया नाम के युवक ने दावा किया कि उसके पास हार्दिक और उसके कई साथियों की ऐसी सीडी हैं जिनमें उनकी अय्याशियों के किस्से हैं।

अश्विन ने इस मुद्दे पर हार्दिक पटेल से सफाई देने की मांग की। युवक ने हार्दिक को चुनौती देते हुए कहा कि वह चार दिन में साबित करें कि सीडी में हार्दिक हैं या नहीं। बता दें कि गुजरात में आगामी 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही सीडी कांड से राज्य की सियासत गरमा गई है। यह मामला सामने आने के बाद भाजपा को हार्दिक पटेल पर हमलावर होने का मौका मिल गया है। 

 
 
Back to top button