गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

मंगलवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार बुधवार के दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की मजबूती के साथ खुला लेकिन दिन के अंत में 100 अंकों की कमजोरी के साथ 38,132 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 11,545 पर खुला।

बैंकिंग काउंटर पर लौटी खरीदारी की वजह से बाजार को मजबूती मिली और सेंसेक्स करीब 200 से अधिक अंकों तक उछल गया।

हालांकि, दोपहर बाद आई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार के दौरान मिली बढ़त को गंवा दिया है। एनर्जी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से करीब 400 अंकों की गिरावट आई है। वहीं निफ्टी 11,546 की ऊंचाई से फिसलते हुए 11, 450 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

डिफेंस स्टॉक्स में तेजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय संबोधन के बाद डिफेंस स्टॉक्स में तेजी आई है। भारत के अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराए जाने की घोषणा के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में जहां करीब 3 फीसद की उछाल आई है, वहीं बीईएल का शेयर 2 फीसद तक मजबूत हुआ है।

वहीं, भारत डायनैमिक्स के शेयरों में करीब 3 फीसद की तेजी आई है। सुबह 10 बजकर 30 मिनट: सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजूबती इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एसबीआई, कोटक और एक्सिस बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है।

वहीं निफ्टी करीब 55 अंकों की बढ़त के साथ 11,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में 35 शेयर हरे निशान में जबकि 15 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। मंगलवार को सेंसेक्स 424.50 अंकों की तेजी के साथ 38,233.41 पर और निफ्टी 129.00 अंकों की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ था।

Back to top button