गाजियाबाद: हज हाउस के बगल में बनेगा मानसरोवर यात्रियों का भवन, तैयारियां हुई शुरू

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में अब हज हाउस के बिलकुल बगल में बन सकता है मानसरोवर भवन। आज इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में बताया था कि लखनऊ,ग़ाज़ियाबाद या नोएडा में मानसरोवर यात्रियों का भवन बनेगा। 

गाजियाबाद: हज हाउस के बगल में बनेगा मानसरोवर यात्रियों का भवन, तैयारियां हुई शुरू

एक तरफ हज हाउस होगा और दूसरी तरफ शिव भक्तो का मेला होगा। बहुत जल्द ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में नज़र आने वाली है । गाज़ियाबाद में हज हाउस के पास मानसरोवर भवन बनेगा। अर्थला के पास हिंडन नदी के किनारे बने हज हाउस का उद्घाटन बीते साल अखिलेश यादव और आजम खान ने किया था। इस पर हिंडन नदी की जमीन को भी इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

बीजेपी ने भी सवाल उठाये थे। मामला एन जी टी में ही गया था। उस समय हज हाउस नहीं बनने देने की चेतावनी भी कई दल देने लगे थे। बहरहाल योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा की मानसरोवर भवन बनाया जाना तय है। इसे योगी इफेक्ट ही कहेंगे,क्यूंकि ये जगह पहले से ही कावड स्थल के लिए प्रस्तावित था लेकिन एक तरफ योगी बोले और दूसरी तरफ यहाँ पर एक दम से मानसरोवर भवन का बोर्ड लग गया।

Back to top button