गांधी जयंती : मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

सहारनपुर : आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में वरिष्ठ समाजसेवी सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के निर्देशानुसार मानव उत्थान सेवा समिति पूरे भारत वर्ष के सैकड़ों शहरों में सफाई अभियान चला रही है संस्था कई वर्षों से लगातार इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इसी कड़ी में आज सहारनपुर के कल्याण आश्रम की प्रभारी महात्मा आराधना भाई जी के दिशा निर्देश में मेला घुघाल परिसर गंगा रोड मानकमऊ में एक स्वच्छता सफाई और जागरूकता अभियान चलाया गया ।
महात्मा आराधना बाई जी ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति एक सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था है जो पिछले कई दशकों से सामाजिक कार्यों के साथ – साथ विश्व भर में मानव के उत्थान के लिए अध्यात्मिक सद्भावना सम्मेलनों का आयोजन करती है जिसमें लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर अध्यात्मिक लाभ उठाते हैं। संस्था के प्रेरणता सतगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज अध्यात्मिक प्रचार से भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए दृढ़ संकलिप्त है उनका मानना है कि बाहर की सफाई के साथ-साथ मनुष्य के मन की सफाई की भी आवश्यकता है हमारी संस्था सफाई अभियान के साथ साथ विभिन समाजिक कार्य जैसे रक्तदान शिविर, वस्त्र वितरण,फल वितरण,पाठ्य सामग्री वितरण,जागरूकता रैली,वरक्षारोपन, नशा मुक्ति अभियान ,चिकित्सक शिविर का भी आयोजन करती है।इस मौके पर उपदेश अग्रवाल ,पवन गुप्ता, सुरेश सैनी, सोनू सैनी, कुलदीप, कमलेश, प्रेमलता, संयोगिता सैनी आदि मौजूद रहे।

Back to top button