गर्मी में सबको पसंद बहुत आएगा ये तरबूज का शरबत, तुरंत सीखें बनना

गर्मी से तुंरत राहत पाने के लिए बेस्ट है ये तरबूज का शरबत. इसे आप मिनटो में ही बना सकती हैं.

गर्मी में सबको पसंद बहुत आएगा ये तरबूज का शरबत, तुरंत सीखें बनना एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 5 से 15 मिनटकैलोरी : 71मील टाइप : वेज, पार्टी
आवश्यक सामग्री
एक तरबूज
एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
दो बड़ा चम्मच चीनी
बर्फ के 4-5 टुकड़े
विधि
– सबसे पहले तरबूज का छिलका काटकर अलग रख दें और इसके बीजों को अलग करते हुए तरबूज को मोटे टुकड़ों में काट लें.
– अब इसे एक मिक्सर जार में डालकर नींबू के रस और चीनी के साथ अच्छे से पीस लें.
– इसे तब तक चलाते रहें जब तक कि यह शरबत जैसा न बन जाए.
– शरबत के तैयार होते ही इसे गिलास में छानकर निकाल लें.
– तैयार है तरबूज का शरबत . बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें.

Back to top button