गर्मियों में इन झीलों में बोटिंग लगेगी और भी मजेदार…

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन लोगों से पूछेंगे कि उन्हें कैसी जगह जाना पसंद है, तो इनमें से कई लोग कहेंगे कि उन्हें पहाड़ पसंद है, तो कुछ लोगों को झील, झरने भी पसंद होंगे. गर्मियों में इन झीलों में बोटिंग लगेगी और भी मजेदार...

श्रीनगर, डल झील

श्रीनगर में बसी इस झील में आप बोटिंग के साथ खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं. यहां पूरे साल टूरिस्ट घूमने आते हैं. 

सिक्किम, गुरुडोंगमार झील

बर्फ के पहाड़ों से ढके इस शहर की झीलों का पानी शीशे की तरह साफ होता है. यहां की खूबसूरत हर किसी का मन मोह लेती है.

उदयपुर, पिछोला झील

राजस्थान के उदयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली इस झील में दो द्वीप है. महाराणा उदय सिंह द्वारा बनाई गई इस झील का नजारा दूर से भी बेहद खूबसूरत लगता है. 

मणिपुर, लोकटक झील

 इस झील को भारत की सबसे मीठे पानी की झील माना जाता है. इस झील में लोग छोटे-छोटे द्धीप बनाकर कर रहते हैं.

कुमारकोम, वेम्बानाड झील

 भारत की सबसे लंबी और केरल की बड़ी झीलों मानी जाने वाली लेक आप बोटिंग ही नहीं, बल्कि यहां घंटों बैठ सकते हैं. 

Back to top button