‘गतिमान’ को पछाड़ ‘तेजस’ बनी सबसे तेज ट्रेन, किसी ट्रेन में नहीं इतने फीचर्स

मुंबई. 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ‘तेजस’ देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन गई है। सोमवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इसे हरी झंडी दिखाकर मुंबई के सीएसटी स्टेशन से गोवा के करमाला के लिए रवाना किया। स्पीड के मामले में इसने पिछले साल दिल्ली से आगरा के बीच शुरू हुई गतिमान एक्सप्रेस को पछाड़ दिया है।
'गतिमान' को पछाड़ 'तेजस' बनी सबसे तेज ट्रेन, किसी ट्रेन में नहीं इतने फीचर्स
160 किलोमीटर की स्पीड से चलती है गतिमान एक्सप्रेस…
– गतिमान एक्सप्रेस में 12 अल्ट्रा मॉडर्न कोच और 5400 हॉर्स पावर का इलेक्ट्रिक इंजन लगा है।
– हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 8.10 बजे चलने वाली गतिमान एक्‍सप्रेस (12050) सप्ताह में 6 दिन चलती है।
– हजरत निजामुद्दीन से आगरा के बीच गतिमान एक्सप्रेस का किराया 750 रुपए है।
– एग्जीक्यूविट क्लास में के लिए 1500 रुपए का टिकट है। गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 45 से 48% ज्यादा है। 

ये भी पढ़े: तेजस ट्रेन की रफ़्तार ने भारत में रचा इतिहास, पहली बार करवाया विमान जैसा एहसास

इसलिए तेजस है खास
– 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह सीएसटी (मुंबई) से करमाली (गोवा) स्टेशन के बीच चलेगी।
– ट्रेन में दो श्रेणी है- एक्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार।
– गुरुवार व सोमवार को छोड़कर यह सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
– 10 जून से 31 अक्तूबर के बीच सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार व शनिवार को चलेगी।
– इसका किराया शताब्दी ट्रेन से 20 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिसप्ले प्रणाली है।
– यह सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, चाय-कॉफी की वेंडिंग मशीन, धुआं और आग का पता लगाने वाली प्रणाली से लैस।
 
पहले दिन हुई देरी
– तेजस एक्सप्रेस की पहली सर्विस सोमवार दोपहर 3:25 बजे रवाना होनी थी। इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दादर से हरी झंडी दिखानी थी लेकिन इस कार्यक्रम में रेलमंत्री सुरेश प्रभु देर से पहुंचे।
– इस कारण तेजस एक्सप्रेस 3:25 बजे के बजाय 4:05 बजे रवाना हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभु ने देरी के लिए माफी मांगी।
Back to top button