आज इस विधि विधान से करें गणेश जी का विसर्जन

आज 23 सितंबर को पुरे देश में गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा।  आज हम आपको भगवान गणेश जी की मूर्ति  के विसर्जन का सही समय और तरीका बताएंगे। जिससे उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।

गणेश विसर्जन का सही मुहूर्त
प्रातः 8 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक
दोपहर 2 बजे से साढ़े तीन बजे तक
सायंकाल 6 बजकर 30 मिनट से रात्रि 11 बजे तक

सुबह और सोने से पहले इस मन्त्र का करें जाप और फिर देखे चमत्कार…

गणेश विसर्जन के नियम-
सबसे पहले जिस तरह से आप पूजन कर रहे हैं विसर्जन से पहले भी उसी तरह से भगवान गणेश का पूजन करें। 
मोदक, फल का भोग लगाएं। 
भगवान गणेश की आरती करें। 
भगवान गणेश से विदा होने की प्रार्थना करें। 
पूजा स्थान से गणपति की प्रतिमा को उठाएं किसी दूसरे लकड़ी के पटे पर रखें साथ में फल, फूल, वस्त्र, मोदक और दक्षिणा रखें। 
एक कपड़े में थोड़े चावल, गेहूं और पंचमेवा रखकर पोटली बनाएं उसमें कुछ सिक्के भी डाल दें। 
उस पोटली को गणेश जी की प्रतिमा के पास रखें। 
साफ पानी में गणेश जी का विसर्जन करें। 

Back to top button