गंंगा नदी में तैरता मिला ‘राम युग’ का पत्थर!

नदी में मिले पत्थर पर लिखा राम नाम 

त्रेता युग में लंका पर चढ़ाई के दौरान पुल बांधते समय नल और नील ने जब भगवान राम का नाम पत्थरों पर लिखा तो वो समुद्र में तैरने लगे थे. ऐसी बातें पुराणों में तो पढ़ने को मिलती हैं, लेकिन जब हकीकत में ऐसा हो तो उसे क्या कहेंगे, चमत्कार या कुछ और? ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ड्योढ़ी घाट हनुमान मंदिर के सामने गंगा नदी में हुआ. यहां गंगा की धारा में तैरते पत्थर को देखकर लोगों की भीड़ लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही मंदिर के महंत श्री चैतन्य प्रकाश ब्रम्हचारी ने पुजारी अमित मिश्र को भेजकर पत्थर को परिसर स्थित मंदिर में रखवा दिया.

Back to top button