खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में इजाफा, फरवरी में 0.17 फीसदी बढ़ा..

खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर बढ़कर 2.93 फीसदी पर पहुंच गई. जबकि पिछले साल फरवरी माह में यह 2.74 फीसदी थी. इस लिहाज से सालाना आधार पर महंगाई दर में 0.19 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं मासिक आधार पर बात करें तो  0.17 फीसदी का इजाफा हुआ है क्‍योंकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 2.76 फीसदी रही थी.
आंकड़ों के मुताबिक आलू, प्याज, फल और दूध जैसे रसोई के प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी के 3.54 फीसदी की तुलना में फरवरी में बढ़कर 4.84 फीसदी पर पहुंच गई. इस दौरान ईंधन एवं बिजली की मुद्रास्फीति में 2.23 फीसदी का इजाफा हुआ. जनवरी महीने में इसमें 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.  
खुदरा महंगाई में भी इजाफा
फरवरी में खुदरा महंगाई दर में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 2.57 फीसदी पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा चार माह का हाई लेवल है. इससे पहले जनवरी में 1.97 फीसदी और एक साल पहले फरवरी में 4.44 फीसदी पर रही थी. फरवरी माह की खुदरा महंगाई दर अक्टूबर, 2018 के बाद सबसे ऊंची है.  माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति शून्य से 0.66 फीसदी नीचे रही तो वहीं प्रोटीन वाली वस्तुओं मसलन मांस और मछली तथा अंडों की मुद्रास्फीति फरवरी में क्रमश: 5.92 फीसदी और 0.86 फीसदी रही.
फलों के दाम माह के दौरान 4.62 फीसदी घटे. वहीं सब्जियां 7.69 फीसदी सस्ती हुईं. जनवरी में इनके दाम क्रमश: 4.18 फीसदी और 13.32 फीसदी घटे थे. इससे पहले जनवरी के आंकड़ों में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर को ब्रेक लग गया है. यह घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गई है.

Back to top button