खत्म हुआ लाइन का झंझट, अब आपके घर खुद आ रहा बैंक…

नई दिल्ली: नोटबैन के बाद परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। बैंक खुद आपके घर आ रहा है।

बड़ी खबर: आपके खातों में पैसे भेज रही मोदी सरकार, जरूरी सेवाएं हुईं फ्री

%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95

डिजिटल मनी वॉलेट ऑक्सीजन तथा आरबीएल बैंक ने दिल्ली एनसीआर में मोबाइल वैन में लगे माइक्रो एटीएम के जरिये लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए हाथ मिलाया है।

नोटबन्दी के बाद ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी

bfgb

आरबीएल बैंक ने कहा कि उसने ऑक्सीजन सर्विसेज इंडिया के सहयोग से अपनी 25 सुपर पीओएस माइक्रो एटीएम वैन लगाई हैं।
इससे आरबीएल अपने ग्राहकों को उनके घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं दे सकेगा।%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9d%e0%a4%82%e0%a4%9d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%98%e0%a4%b0
क्या-क्या मिलेंगी सेवाएं 
बैंक ग्राहक अपने आधार से जुड़े बैंक खातों के जरिये पैसा निकाल सकेंगे, जमा करा सकेंगे, ट्रांसफर कर सकेंगे और यहां तक कि भुगतान एवं रिचार्ज भी कर सकेंगे।
वोडाफोन एम पैसा के आउटलेट्स से नकद निकासी 
देश में कम नगदी की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के प्रयासों को समर्थन देते हुए वोडाफोन इंडिया ने अपने एम पैसा उपभोक्ताओं के लिए अपने डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर 1,20,000 से अधिक वोडोफोन एम पैसा आउटलेट्स से नकद राशि निकालने की नई सुविधा देने की घोषणा की है।
लाइन में लगने की जरूरत नहीं
यह सुविधा नकदी की उपलब्धता पर आधारित होगी। वोडाफोन ने कहा है कि उसके 84 लाख से अधिक एम पैसा ग्राहक हैं।
वोडाफोन एम पैसा के उपभोक्ताओं को अब नकदी के इंतजार में अपनी बैंक शाखा या एटीएम के बाहर लंबी कतारों खडे़ नहीं रहना पड़ेगा। एम पैसा वॉलेट को क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये आसानी से लोड किया जा सकता है।
इसके अलावा वोडाफोन एम पैसा वॉलेट का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, बिलों के भुगतान तथा परिवारजनों या दोस्तों को पैसा भेजने के लिए भी किया जा सकता है।
 
Back to top button