क्षयरोग का चला अभियान, 236 लोगों की हुई जांच

सुलतानपुर, 12 जनवरी (UjjawalPrabhat.Com)। सात से 17 जनवरी तक जनपद में चलने वाले सक्रिय क्षयरोगी अभियान का शनिवार को ब्लॉक पीपी कमैचा में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अमिताष मिश्र एवं उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार द्वारा लम्भुआ एवं पीपी कमैचा के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीपी कमैचा में 50 टीमां द्वारा अब तक कुल 236 लोगों का बलगम घर से संकलित कर जांच कराया गया। ब्लॉक लंभुआ में 30 टीमों के द्वारा घर-घर जाकर अब तक कुल 154 लोगां का बलगम संकलित कर जांच कराया गया। जिसमें अभीतक दोनो ब्लाकों में मिलाकर कुल 16 बलगम धनात्म क्षयरोगी पाए गए है। टीमों का पर्यवेक्षण हेतु कुल 5 सुपरवाइजर तैनाती किये गए है चंद्रभान यादव, केके तिवारी, रवींद्र कुमार, मानवेन्द्र सिंह, प्रशांत गौतम द्वारा लैब का सुपरविजन कर प्रत्येक दिन रिपोर्ट मरीज के घर पहुंचाया जा रहा है। बलगम परिक्षण हेतु कुल 16 लैब टेक्नीशियन की ड्यूडी लगाई जो कि बलगम का परीक्षण कर उसी दिन रिपोर्ट तैयार करेंगे। इनके सभी कार्यों की देखरेख स्वयं जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा पांच सदस्यों की जनपद स्तरीय टीम का गठन किया है। जिसमें विवेक मिश्रा, सौमित्र मिश्रा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, डॉ. बीके शर्मा सिटी आदि ऑफिसर प्रोजेक्ट के द्वारा प्रतिदिन कार्यों का औचक निरीक्षण कर सत्यापन कर रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जा रही है। जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा यह सभी टीमों को निर्देशित किया गया कि कोई भी घर न छूटने पाए टीम सभी घरों तक अवश्य स्वास्थ्य सर्वेक्षण करें। एसीएफ में पंकज तिवारी, शिवानी सिंह, रितेश कुमार, प्रदीप अग्रहरि, उदयप्रताप सिंह, उपेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार प्रजापति, जय सिंह, अजय कुमार, संदीप कुमार समेत आदि लोगों की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट- रोहित दूबे

Back to top button