क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे नहीं तोड़ सकता दुनिया का कोई भी खिलाड़ी, जानें क्या है वो रिकॉर्ड…

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड हैं. दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. लेकिन आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी टॉप-10 की सूची में इनका नाम नहीं होना आपको हैरान कर सकता है.

भारतीय पिचों को बल्लेबाजों की सैरगाह कहा जाता है, लेकिन पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले सचिन व कोहली यहां किसी एक पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए कि वे टॉप 10 में शामिल हो पाते.

डैरेन ब्रावो और जॉन कैम्पबेल को भारत के खिलाफ होने वाले के लिए इंडीज टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी

सचिन की भारत में सबसे बड़ी पारी 217 रन की है, जो उन्होंने 1999 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी. वे 14वें स्थान पर हैं. दूसरी ओर, कोहली की पारी 192वें नंबर पर आती है. कोहली ने फरवरी 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन बनाए थे.
Back to top button