क्यूबा का लक्ष्य रियो 2016 में शीर्ष 20 देशों में शामिल होना

Rio-2016_5725c2c1d39a1एजेंसी/हवाना : रियो डी जेनेरियो में 5 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्यूबा की योजना अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष 20 देशों की सूची में शामिल होना होगा. ‘नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट (INDER)’ के अध्यक्ष एंटोनियो बेकाली ने यह बात कही.

बेकाली ने गुरुवार को कहा कि मुक्केबाजी, कुश्ती, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, जूडो, निशानेबाजी और आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स कुछ ऐसी प्रतियोगिताएं हैं, जिनमें पदक जीतने के अवसर अधिक हैं.

आप को बता दें कि अब तक क्यूबा के 85 एथलीटों ने रियो ओलम्पिक के 13 खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन अन्य 70 एथलीटों को अब भी मई और जून के दौरान ओलम्पिक का टिकट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.

Back to top button