क्या आप भी खरीदना चाहते है iPhone X , तो खरीदने से पहले जानिए ये दिक्कतें

Apple का नया iPhone X बाजार में खूब धूम मचा रहा है। इस फोन की इंतनी डिमांड है कि कई यूजर्स को खाली हाथ भी लौटना पड़ा रहा है। वहीं दूसरे ओर iPhone X यूजर्स को फोन में कई सारी दिक्कतें का सामना भी करना पड़ा रहा है। आइए जानते हैं कि आईफोन x में क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं?ग्रीन लाइन
कई यूजर्स ने शिकायत की है कि फोन में फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया ऐप यूज करने के दौरान डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन में ग्रीन लाइन फोन के लेफ्ट हैंड साइड में आ रही है।GPS में दिक्कत
एप्पल को ऐसी कई सारी शिकायतें मिलीं हैं जिनमें फोन के GPS की सटीकता में गड़बड़ी बताई गई है। यहां तक की कई बार लोकेशन को ऑन-ऑफ करने पर भी सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है।स्क्रीन बर्न होना
पुराने जमाने में टीवी को बंद कर देने के बाद भी कई बार स्क्रीन पर कुछ दिखते रहता था, वही प्रॉब्लम अब आईफोन X में देखने को मिल रही है। Mac World की रिपोर्ट के मुताबिक कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है।

कोल्ड होना
इस बात की तो एप्पल ने भी पुष्टि की है कि iPhone X ज्यादा ठंड में काम नहीं करेगा। YamadaPuckah नाम के एक यूजर्स ने सबसे पहले इसकी शिकायत की थी कि -2 से 5 डिग्री सेल्सियस में फोन काम नहीं करता है।
 

 

Back to top button