कोलकाता की दमदम मार्केट में बम धमाका, एक की मौत, 9 घायल

नेशनल डेस्क ।। कोलकाता की भीड़भाड़ वाली दमदम बाजार में हुए बम धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई और नौ लोग जख्मी हुए हैं। दमदम बाजार उत्तर कोलकाता की एक मशहूर मार्केट है। घटना के बाद सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है। तृणमूल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस धमाके में उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने की साजिश थी।

घटना में जान गंवाने वाले 7 वर्षीय बच्चे की पहचान बिभाष घोष के रूप में हुई है। राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक पुरेंदु घोष ने बताया कि विभाष की मौत एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना में बच्चे की मां भी घायल हो गई थी जिसका अभी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया है कि घटना की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह एक देशी बम था और लो इंटेंसिटी का था। यह धमाका 9:15 पर हुआ, धमाका इतना तेज
था की पास की बिल्डिंग का कांच टूटकर बिखर गया। जिस दुकान के बाहर धमाका हुआ उसका शटर भी मामूली रूप से छतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद फौरन घायलों को पास के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलजे एवं हास्पिटल और एसएसकेएम हास्पिटल व अन्य एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
फोटो- फाइल

Back to top button