‘कोरोना हेलमेट’ बना पुलिस का नया हथियार, ऐसे कर रही लोगों को जागरूक

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है, बावजूद इसके देश का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा हो जो इसे लेकर गंभीर नहीं है। रोजाना इसकी बानगी दिखाई दे जाती है। देशभर में लॉक डाउन किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी कई इलाकों में लोगों के इसका पालन न करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस सभी के बीच तमिलनाडु के चेन्नई में लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाया है। पुलिस अधिकारी सड़कों पर निकलने वाले वाहनचालकों को कोरोना वायरस की डिजाइन का हेलमेट पहनकर उन्हें जागरुक कर रहे हैं। चेन्नई पुलिस ने एक स्थानीय कलाकार की मदद से इन हेलमेट्स को तैयार कराया है।
लोगों को जागरुक करने के लिए हेलमेट का डिजाइन तैयार करने वाले कलाकार गौतम कहते हैं कि ‘जनता अब भी covid-19 को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस 24 घंटे उन्हें जागरुक करने में लगी हुई है और कोशिश कर रही है कि वे घर से न निकलें लेकिन लोगों में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।’ गौतम कहते हैं कि ‘इसके बाद मेरे दिमाग में पेपर और हेलमेट की मदद से कोरोना हेलमेट बनाने का विचार आया।’
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कोरोना हेलमेट पहनकर समझाइश देते पुलिसकर्मियों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी वाहन चालकों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर राजेश बाबू हेलमेट पहनकर हर आने-जाने वाले को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक कर रहे हैं। राजेश बाबू कहते हैं कि ‘हम सड़कों से लोगों को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। इसलिए इस कोरोना हेलमेट का इस्तेमाल जागरुक करने के लिए किया जा रहा है।’
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमण के 28 मरीज सामने आ चुके हैं इसमें से 6 विदेशी नागरिक हैं। अब तक इस वायरस की वजह से राज्य में एक मौत हो चुकी है।

Back to top button