कोरोना संकट : जेल से छूटे 3729 अपराधी, 7 साल से कम सजा पाए कैदियों की हुई रिहाई

लखनऊ : कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में सात साल से कम सजा वाले अपराधों की रिहाई शुरू हो गयी है. अब तक 71 जेलों से कुल 3729 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. कुछ को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है, जबकि कुछ कैदियों की रिहाई पैरोल पर हुई है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेलों से लगभग 11 हजार बंदियों को रिहा किया जाना है.
दूसरी ओर, जिला जेल की दीवारों, दरवाजों और फर्नीचरों को सैनिटाइज करने का भी काम भी जारी है. दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि सात साल या उससे कम सजा पाए कैदियों को चार से छह सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया जाए. मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने जेलों में क्षमता से ज्यादा भीड़ को गंभीर मुद्दा बताया था और हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को एक हाईपावर कमेटी के गठन के आदेश दिए थे.

Back to top button