कोरोना वायरस : बेवजह घूमते मिले तो भेजा जाएगा शेल्टर होम

लखनऊ : अगर आप लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूमते मिले तो पुलिस पकड़कर शेल्टर होम ले जाएगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने मातहतों को आदेश दिया है कि बेवजह जमावड़ा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सोमवार को खरीदारी के समय पुलिस नरम बनी तो 10 बजने तक कई जगह पर लोग बेवजह ही निकलने लगे। ऐसा होने पर पुलिस सख्त हो गई और बेवजह घूम रहे लोगों की धरपकड़ करने लगी। चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 25 वाहनों को सीज कर दिया गया जबकि 697 वाहनों का चालान किया गया।
इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया कि किसी भी इलाके में बेवजह भीड़ न लगने दी जायेगी। अगर कोई बात नहीं मानता है तो उसके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई के दौरान किसी से अभद्रता न की जाये। अगर कोई सही में दवा या राशन का सामान खरीदने निकला है तो उसे न परेशान किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन न होने पर सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button